उत्तराखण्ड में इस समय मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। कुछ दिन बारिश और बर्फ़बारी के बाद फिलहाल पूरे प्रदेश में चटक धूप खिली हुई है, पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने से मैदानी इलाकों में भी हल्की-हल्की हवाएं चल रही हैं जो अभी भी ठंड का एहसास दिला रही हैं, वहीं मौसम विभाग ने 13 मार्च से बारिश और बर्फ़बारी की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के देहरादून केंद्र द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, प्रदेश में 09 और 10 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि 11 और 12 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 13 मार्च को लेकर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है।
ऐसा कहा जा सकता है कि प्रदेश में फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है ठंडी हवाएं तापमान को ज्यादा बढ़ने नहीं दे रही लेकिन आजकल मौसम शुष्क रहने से तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम 26 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था जबकि टिहरी में 18 डिग्री, मसूरी व मुक्तेश्वर में 16 डिग्री, नैनीताल में 22 डिग्री, पंतनगर में 26.6 डिग्री और पिथौरागढ़ में 21 डिग्री दर्ज किया गया। खटीमा में 26 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।