भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की लेस्टरशायर टीम की ओर से खेलते हुए शानदार अर्द्धशतक जमाया है। उन्होंने तेज तर्रार 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस शानदार पारी का मैदान में मौजूद दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। ऋषभ पंत के लिए उनकी यह फिफ्टी अहम मौके पर निकली, पहली पारी में केएस भरत की 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसके बाद टेस्ट में ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में भरत को टीम में शामिल करने की चर्चा तेज हो गई।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड की लेस्टरशायर टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है मैच के दूसरे दिन का खेल एक बार बारिश की वजह से प्रभावित रहा। इस अभ्यास मैच में गुरूवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पूरी तरह से फ्लॉप रहे, जिस में रोहित शर्मा, विराट कोहली, और शुभमन गिल शामिल रहे। वहीं टीम के अभी तक की बेंच पर बैठे खिलाड़ी केएस भरत ने उसी पिच पर नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर भारत को 246-8 तक पहुंचाया।
मैदान में नमी होने की वजह से खेल के दूसरे दिन यानी आज भारतीय टीम ने पारी घोषित कर लेस्टरशायर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेस्टरशायर की टीम में भारत के चार खिलाड़ी खेल रहे हैं जिसमें चैतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। पहली पारी में लेस्टरशायर टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। उन्हें 14 रनों पर सैम इवान्स के रूप में पहला झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा भी बिना खाता खोले शामी की गेंद आउट हो गए, वहीं लुइस किंबर 31 रन बनाकर आउट हो गए, 44 रनों पर तीन विकेट खोने के बाद ऋषभ पंत मैदान में उतरे। उन्होंने अपने अंदाज में न सिर्फ चारों दिशाओं में शॉट लगाए बल्कि मैदान में भारतीय खिलाड़ियों का एंटरटेनमेंट भी किया। उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
5️⃣0️⃣ for @RishabhPant17! 👏
A top edged sweep flies for 6️⃣ and helps Pant reach a 𝐦𝐚𝐠𝐧𝐢𝐟𝐢𝐜𝐞𝐧𝐭 half-century. 🧹
🦊 LEI 204/6
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/MndQrfAm1n
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
उन्होंने चौथे विकेट के लिए जोए एविसन के साथ 27 रन पांचवें विकेट के लिए ऋषि पटेल के साथ 58 रन और सातवें विकेट के लिए रोमन वॉकर के साथ 70 रनों की भागेदारी निभाकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। ऋषभ पंत रविंद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में लॉन्गऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 76 रन बनाने के लिए 87 गेंदें खर्च की।
☝️ | Pant (76), 𝐜 Iyer, 𝐛 Jadeja.@RishabhPant17’s incredibly entertaining innings ends. 🍿
He gets a hug from Jadeja & high fives from his @BCCI teammates.
🦊 LEI 213/7
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/80rSTLyMCe
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
फिलहाल खेल जारी है और लेस्टरशायर की टीम ने अपनी पारी में 244 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम को दो रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से मोहम्मद शामी और रविंद्र जडेजा को तीन-तीन विकेट जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को दो-दो सफलताएं हाथ लगी हैं। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेलेगी। भारत के विकेट कीपर खिलाडी ऋषभ पंत कई मैचों से फ्लॉप चल रहे थे ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन उनकी इस पारी से टीम प्रबंधन को भी राहत मिली होगी।
देखें लाइव मैच-