सोमवार से लगतार हो रही बारिस बांग्लादेशियों पर कहर बनकर टूटी हैं बांग्लादेश में भारत की सीमा से लगे गावों में भारी बारिस हो रही है जगह जगह भूस्खलन में 129 लोग जान गवां चुके हैं मरने वालों का आंकड़ा काफी बड़ा हो सकता हैं क्योंकि कई जगहों पर भूस्खलन के चलते कई लोग लापता हैं.
दक्षिणपूर्वी चटगांव, बंदरबन और रंगामाटी पहाड़ी जिले इस प्राकतिक आपदा की चपेट में सबसे जादा आये हैं लोगों को सुरक्षित जगहों और आश्रय स्थलों पर भेजा गया है कई सेना के जवान जो कि रेस्क्यू के काम में जुटे थे मारे जाने की खबर है
मीडिया के मुताबित अब तक 150 से जादा लोग अपनी जान गवां चुके लेकिन आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 129 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है बचाव कार्य जारी है भारी बारिस के चलते रेस्क्यू और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है लेकिन सरकार द्वारा नए सिरे से राहत का काम किया जा रहा है. ')}