दिनेश कार्तिक की 19 गेंदो में 41 रनों की विस्फोटक पारी व कप्तान रोहित शर्मा की 64 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवर में 190 रन बना लिए। वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की और से ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत दी दोनों ने मिलकर 44 रनों की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार 16 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके, ऋषभ पंत 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। पांड्या एक रन, जडेजा 13 गेंदों में 16 रन बनाकर कर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली और 19 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे, उनके साथ अश्विन ने 13 रनों की नाबाद आकर्षक पारी खेली। इन दोनों की दमदार पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन बनाए, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 191 रनों की दरकार है।
भारत की प्लेइंग एलेवेन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग एलेवेन: शामराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), कायल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल।