कर्लस टीवी के ‘बालिका बधू’ सीरियल से एक्टिंग की शुरूहात करनी वाली रूप दुर्गापाल इंडोनेशिया जा रही हैं वहां वो सबसे फेमस शो पेस बुकर्स में वह डांस, मस्ती करती नजर आएँगी इसके साथ ही इंडोनेशियन भाषा में एक प्ले भी करेंगी। इंडोनेशियासे से उनका बहुत फेंस फोलोविंग है इसलिए उन्हें बुलाया गया है वह इंडोनशिन प्ले करेंगी हालांकि वह इसमें लिप्स हिलाकर सिर्फ एक्टिंग करेंगी। इस शो में इंडियन एक्टर्स को बुलाया जाता है। इस बार उन्हें बुलाया गया है।
एंड टीवी के प्रसिद्ध धरावाहिक ‘वारिस’ मे साक्षी के किरदार मे जबरदस्त रोल प्ले कर खूब सुर्खियाँ बटोरनी वाली रूप दुर्गापाल उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा की रहनी वाली हैं। साक्षी के किरदार वाला सीरियल ‘वारिस’ एंड टीवी पर रात 10 बजे प्रसारित होता है.
रूप दुर्गापाल ने इससे पहले ‘स्वरागिनी’, सोनी टीवी के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और एंड टीवी के ‘गंगा’ और बिग मैजिक के ‘अकबर-बीरबल’ से छोटे पर्दे पर चर्चित चेहरा रहीं हैं रूप दुर्गापाल समय समय पर अपने घर आती रहती हैं और अपनी मिटटी से हमेशा जुडी हुई रहती हैं
')}