08 सितम्बर 2023 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। उक्त विज्ञापन के क्रम में प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को आयोजित की गयी है, जिसके क्रम में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 का परिणाम 29 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है।
अभ्यर्थियों के लिए प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम, कट ऑफ मार्क्स एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिये गये हैं। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के आयोजन इत्यादि के सम्बन्ध में समाचार पत्रों व आयोग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति प्रसारित करते हुए यथासमय सूचित किया जायेगा।