पूर्व सीएम और वर्तमान हरिद्वार सांसद डा़ रमेश पोखरिलयाल निशंक भी फंस गए। श्रीनगर से कुमाऊं की ओर जा रहे निशंक जी की गाड़ी के आगे अचानक पहाड़ी से मलबा आ गिरा। मलबा बहुत जादा था यही नहीं कार आगे नहीं बढ़ सकी, लेकिन पीछे की और भी मलबा आ गया। इससे निशंक सड़क पर फंस गए। एक घंटे बाद मलबा हटाकर उनकी कार को सुरक्षित निकाला गया।
लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग मार्ग पर दिन भर यात्रियों को परेसानियों का सामना करना पढ़ा रुद्रप्रयाग जिले में हो रही बारिश के कारण सुबह बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण एक घंटा बंद रहा। मलबा आने से सिरोबगड़ डेंजर स्पॉट पर कई बार बंद हुआ।
यह भी पढ़ें – गधेरे में 1 किलोमीटर तक बहा युवक, एक फरिस्ते ने ऐसे बचाई जान
बारिश के कारण के कारण केदार के लिए सिर्फ 203 यात्री ही पहुंचे वाही बारिश के चलते कांडई दशज्यूला मोटर मार्ग मलबे गिरने के कारण बंद हो गया जिलाधिकारी ने बंद मार्ग को जल्दी से जल्दी खोलने के आदेश दिए हैं। ')}