उत्तराखंड के 4 जिलों देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर और नैनीताल में रविवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अल्मोड़ा टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।
आगामी 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है। मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश भर में मानसून की बारिश का दौर फिलहाल धीमा पड़ गया है। शनिवार की सुबह देहरादून के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई लेकिन पूरा दिन धूप निकलने के कारण उम्मीदवारी गर्मी ने बहाल कर रखा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं एक दो दौर भारी बारिश के हो सकते हैं। भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जनपदों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है। अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहेगा।