उत्तराखंड के होनहार और प्रतिभावान युवा विकेट कीपर ऋषभ पन्त को आज वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले मैच के लिए अंतिम 11 में सामिल कर लिया गया है। ऋषभ शानदार विकेट कीपिंग के साथ साथ अपने तेज तरार छकों के लिए जाने जाते हैं।
आज उन्हें अपनी प्रतिभा दिखने का पूरा मौका होगा टीम में कुलदीप यादव को भी जगह मिली है। आपको बता दें कि इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी भी खेल रहे हैं देखने वाली बात होगी कि विकेट कीपिंग का जिम्मा ऋषभ को सोंपा जा सकता या नहीं। इस साल के प्रारंभ में ऋषभ को इंग्लेंड के साथ अंतिम एकादस में जगह दी गयी थी उसके बाद उन्होंने फिर से वापसी की है। पुरे वेस्टइंडीज दौरे में उन्हें पहली बार मौका दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन जल्द ही एकदिवशीय मैचों के लिए विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पन्त को दे सकती है। फिलहाल धोनी की धमाकेदार फॉर्म की वजह से उन्हें मौका कम ही मिल पा रहा है। लेकिन बतौर बेट्समेन भी उनको टीम में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-इंगलैंड के खिलाफ एकता बिष्ट ने किया जबरदस्त क्षेत्ररक्षण सचिन ने भी कर दी तारीफ़
Also Read- उत्तराखंड की बेटियों ने कर दिया कमाल पकिस्तान के उखाड़े 7 विकेट भारत की शानदार जीत ')}