कोटद्वार से चौबट्टा खाल जा रही जीएमओयू की बस पौड़ी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस से भेल्डा यात्री शेड के पास आपस में टकरा गयी। जहाँ पर यह घटना हुई वहां पर मोड़ था बसों के आपस में टक्कर होते ही चीख पुखार मच गयी बस की रफ़्तार तेज़ होने के कारण ऊपर की और चढ़ रही जीएमओयू की बस खाई की और जाने लगी ओर एकाएक खाई में अटक गयी अफरा तफरी में यात्रियों ने खिड़की के रस्ते छलांग लगा दी।
घटना के बाद यात्रियों को एक एक करके बाहर निकाल गया। इस तरह 38 लोगों की साँसे फिर से चलने लगी। सड़क पर दोनों और जाम लग गया बस में बैठे सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया। बस को हटाने के बाद मार्ग सुचारू रूप से शुरू हो गया।
इससे पहले भी सोमवार सुबह दुग्गडा के नजदीक ही जीएमओयू लि. की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी थी घटना में लगभग 7 लोगों को मामूली चोटें आई थी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया था एक फिर माँ धारी देवी की कृपा का असर जीएमओयू की दूसरी बस पर मंगल वार पर भी दिखी जहाँ 38 लोगों की जान बच गयी।
')}