भारतीय महिला टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारतीय महिलाओं ने आस्ट्रेलिया की महिलाओं पर शानदार जीत हासिल कर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। जहाँ खिताबी जंग के लिए उसे इंग्लेंड से मुकाबला करना होगा। भारतीय टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 42 ओवर के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का विशाल स्कोर रखा लेकिन ओवर में आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.1 ओवर में 245 रन बनाकर आउट हो गयी। भारत ने ये मैच 36 रन से जीत लिया ऑस्ट्रेलिया की वेलनी ने 75 रनों की अच्छी पारी खेली और एलेक्स ब्लैकवेळ ने शानदार 90 रन की पारी खेली। इल्लेसी पैरी ने 38 रनों की पारी खेली इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की कोई भी बल्लेबाज खास दम नहीं दिखा पायी। दीप्ती शर्मा ने 3, झूलन गोस्वामी ने 2, शिखा पाण्डेय ने 2 , राजेश्वरी गायकवाड और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया ।
इस मैच की रोचक बात हरमनप्रीत की शानदार 115 गेंद में 171 रन की नाबाद पारी रही। हरमनप्रीत ने पहले 64 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था । उसके बाद उन्होंने गियर बदला। हरमनप्रीत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मतलब कि अगले 50 रनों के लिए उन्होने सिर्फ 26 गेंदे ली उसके बाद 107 गेंद में 150 रन पूरे किए मतलब कि तीसरे 50 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 17 गेंदे ली 115 गेंदे खेलकर वो 171 रन बनाकर नाबाद रही कौर ने अपनी आतिशी पारी में 20 चौके और सात गगनचुंबी छक्के जड़े।
उनकी यह पारी हमेशा यादगार रहेगी उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें मन ऑफ़ द मैच के चुना गया विश्व की सबसे मजबूत टीम कही जानी वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत की इस होनहार बेटी ने बेकफुट पर धकेल दिया। फाइनल में अब इंग्लेंड को उसकी धरती पर हराकर भारत इतिहास रचने के इरादे से उत्तरेगी इसके लिए पुरे भारतवर्ष से उनके लिए दुवाओं का दौर शुरू हो गया है ')}