उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2012 का परिणाम किया घोषित। अल्मोड़ा की सौम्या गुरुरानी ने किया टॉप। वह पहली बार में ही पीसीएस पास करनी में सफल रही है हाल ही में सौम्या ने सिविल सेवा परीक्षा में पुरे भारत में 148 वी रैंक प्राप्त की थी जबकि उन्होंने यह सफलता तीसरी बार प्राप्त की थी ।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की लिखित परीक्षा 31 जनवरी 2016 से तीन फरवरी 2017 तक कराने के बाद 18 मई से 20 मई के बीच इंटरव्यू आयोजित किए थे। परिणाम में अभय प्रताप सिंह दूसरे और आकाश जोशी तीसरे स्थान पर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बैरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी उत्तराखंड में 2300 पदों के लिए नौकरियों की बहार
अल्मोड़ा के गुरूरानी खोला निवासी सौम्या गुरुरानी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा कुर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से प्राप्त की उके बाद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रूडकी से 2013 में आईटी में बीटेक किया। उनका सेलेक्शन एक मल्टीमीडिया कंपनी में भी हुआ लेकिन वो प्रशासनिक सेवा से जुड़ना चाहती थी उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा दी 2 साल लगातार नाकामयाब होने के बाद तीसरे साल उन्होंने फिर हौसले और तैयारी के साथ परीक्षा दी और वो अच्छे अंकों के साथ सफल हुई।
सौम्या की माता नमिता गुरूरानी शिक्षिका हैं। वह हवालबाग के महिला जूनियर हाईस्कूल में अध्यापिका हैं सौम्या के पिता नवीन चन्द्र गुरुरानी एसबीआई के मुख्य शाखा में उप प्रबंधक के पद पर तैनाद हैं। सौम्या अपनी कामयाबी के लिए अपने शिक्षकों, मार्गदर्शकों और माता पिता को श्रेय देती हैं। ')}