श्रीलंका मे चल रहे विश्व कप क्वालिफायर मेंचो मे भारतीय महिला टीम टोप पर बनी हुई है भारतीय महिलाओं ने अब तक खेले गये 6 मे से 6 मुकाबले जीते हैं
पाॅइंट टेबल मे 12 अंको के साथ भारत सबसे उपर मे है वहीं आज खेले जा रहे मेच मे साऊथ अफ्रिका के साथ कडा मुकाबला हुआ जिसमे भारत ने अफ्रिका को रोमांचक मुकाबले मे 1 विकेट से हराया।
पहले खेलते हुऐ अफ्रिका की टीम ने 244 का स्कोर खडा किया है
ऐकता बिष्ट ने खिफायति गैंदबाजी की उन्होने 9.4 ओवर की गेंदबाजी मे 39 रन देकर 1 विकेट लिया।
वहीं भारतीय महिलाओं की अच्छी शुरूहात रही थी मोना मेशराम 59 पर आऊट हुइ ओर दिप्ती शर्मा 71 रन बनाकर आउट हुई।
अन्तिम 2 बाल मे 8 रनो की आवश्कता थी तो हरमनप्रीत कोर ने 1 छक्का ओर 2 रन लेकर आखिरी बाल पर मेच जिताया। कोर ने 41 रन की नाबाद पारी खेली
ऐकता ने 6 रन की परी खेली।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच मे ऐकता ने पाकिस्तान के 5 खिलाडियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। तब पूरी पाक महिलाओं की टीम 67 रन पर ही डेर हो गयी थी।
अस्ट्रेलिया, न्यूजिलेण्ड, इग्लैड ओर वेस्टइंडिज को पहले से ही क्वालिफाईड टीम हैं ।
इन क्वालिफायर मुकाबलों के परिणाम के आधार पर ही महिला क्रिकेट विश्वकप मे महिला टीमों की संख्या पर विचार किया जाऐगा।
')}