एक महान कलाकार था जिसने भगवान श्रीकृष्ण के किरदार को ऐसा निभाया कि लोग उनके चेहरे में ही श्रीकृष्ण भगवान् को देखने लगे। उसके मुख से गीता की वाणी सुनकर अत्यंत आनंद की अनुभूति होती थी। लोगों ने भी इस कलाकार को खूब सम्मान दिया है। हालाँकि लोग उनके नाम से उनको कम पहचानते हैं लेकिन उनकी तस्वीर को जल्दी पहचान जाते हैं। जी हाँ वो कलाकार हैं रामनंद सागर के जय श्री कृष्ण के कृष्ण सर्वदमन बनर्जी।
क्या आपको पता है कि कई धार्मिक सीरियल में काम कर चुके सर्वदमन बनर्जी आजकल कहाँ हैं ? जी हाँ हमें पता है आपको यह जानने में रूचि जरूर होगी? सर्वदमन बनर्जी मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया को अलविदा कहकर उत्तराखंड की योगनगरी ऋषिकेश में गंगा के किनारे बस गए हैं। अब वो यहां लोगों को योग-ध्यान सिखाकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं।
सर्वदमन जी कहते हैं कि एक उम्र तक ही शोक और दौलत के पीछे भगना चाहिए अब तो समय हो गया है मैं यहाँ लोगों को योग-ध्यान सिखाता हूँ। और हर दिन गंगा के दर्शन से मुझे शान्ति मिलती है। सर्वदमन जी को उत्तराखंड की देवभूमि में सकून मिलता है यहां शान्ति है यहां कण कण में मा गंगा की खुसबू बहती है।
यह भी पढ़ें –गर्मियों से हो गये परेशान तो आऐं उत्तराखंड यहां अभी भी है बर्फ की वादियां ')}