हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस एक से बढ़कर एक शानदार सफलताएं हासिल करती जा रही है। आज हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरों के बड़े ग्रुप का पर्दाफाश कर लगभग डेढ़ दर्जन चोरी के दो पहिया वाहनों को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार पुलिस के बनाए चक्रव्यूह में वाहन चोर फंस रहे हैं एक-एक करके अपराधी गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरी के दो बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है गिरोह के 04 शातिर पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि अपराधी नशे एवं महंगे शौक पूरा करने के लिए महंगी बाइक तक चोरी कर देते थे। आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं कई दौर की पूछताछ के बाद अपराधियों ने राज उगले और चोरी की 17 बाइकें बरामद हुई।
हरिद्वार पुलिस की सिडकुल (12 बाइक) व रानीपुर पुलिस (05 बाइक) की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र में सराहना हो रही है हरिद्वार पुलिस एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें दिन रात काम कर रही हैं, अवैध धंधे करने वाले कई और गिरोह भी हमारे रडार पर हैं जल्द ही और अधिक खुलासे होंगे।