सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है और सभी बहिनों ने रविवार को खूब राखी खरीद ली है। वो भी देशी राखी। इस बार तो भाई के हाथ में देशी राखी की चमक दिखेगी सोमवार को जादातर बहिने दूकानदार से यही कहती फिर रही थी कि भैया राखी चाईनीज तो नहीं। बाजार में राखी से लेकर कपड़ों की खरीद से लेकर ब्यूटीपार्लर और मेहँदी वालों की भी खूब चमक रही।
इस साल रक्षा बंधन पर चन्द्र ग्रहण लग रहा है और भारत में चन्द्र ग्रहण को भगवान् की पूजा के लिए अशुभ माना जाता है। लोग अच्छे कामों के लिए चन्द्र ग्रहण को सही नहीं मानते। हालाँकि कई लोगों ऐसे हैं जो कर्म कांडों में विश्वास नहीं करते। फिर भी रक्षाबंधन की रात 10 बजकर 52 मिनट पर खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। जो मध्यरात्रि 12 बजकर 48 मिनट पर खत्म होगा। जबकि खंडग्रास चंद्रग्रहण का सूतक दोपहर 1 बजकर 52 मिनट से लग जाएगा।
सुबह 10:30 बजे से 1:59 मिनट तक ही राखी बांधने का योग है। दोपहर 1 बजकर 52 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा जो 9 घंटे तक रहेगा। इस दौरान सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे। चंद्रग्रहण रात्रि 10:53 बजे से शुरू होगा। इसका मोक्ष 12:48 बजे होगा। आप सभी लोगों को रक्षा बंधन की ढेर सारी बधाइयाँ। भाई बहिन के इस त्यौहार पर आपका घर खुशियों से चमक उठे। (सचिन उनियाल)
यह भी पढ़ें-BSNL ने उत्तराखंड में इन जगह शुरू की फ्री वाई-फाई सेवा, अब 4G प्लस स्पीड से दौड़ेगा BSNL ')}