भारत सरकार और रिजर्व बैंक ने 1 रूपये के डूबते अस्थित्वा का बचा दिया है फिर से छपाई होने के बाद यह मार्किट में भी उत्तर गया है भारत सरकार ने 1 रूपये के नोट को सन 1949 में छापना शुरू किया था। इसकी छपाई की लागत जादा होने के कारण 1994 में इसकी छपाई का काम रोक दिया गया था हालाँकि नोट काफी समय तक प्रचलन में रहा था लेकिन कुछ सालों से इस नोट को देखने लिए लोग तरसते हैं।
एक रूपये के इस नोट में इस बार खास फीचर्स को शामिल किया गया है। इस नोट की खासियत है कि इस नोट पर अंकित अंक उत्तरोत्तर बड़े हो रहे हैं। इस पर वित्त मंत्रालय के सचिव शशिकांत दास के हस्ताक्षर है। नोट के पीछे के भाग पर वर्ष 2017 अंकित किया गया है। पहले वाले रुपए की तरह ही इसका आकार है लेकिन इसका कागज़ काफी उत्तम क्वालिटी का है।
दरअसल, आज यह नोट उदयपुर शहर के मुद्रा संग्रहकर्ता महेश जैन के संग्रह में आया है। लेकसिटी न्यूमिसमेटिक एंड फिलाटेलिट सोसाइटी के सदस्य और संग्रहकर्ता महेश जैन ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रुपए का नया नोट जारी किया है। जिसे सबसे पहले राजस्थान आने का मौका मिला है। जल्द ही यह नोट आम लोगों के लिए पुरे भारत वर्ष में होगा। सरकार द्वारा 200 रूपये का नया नोट भी जल्द ही बेंकों में उपलब्द होगा।
यह भी पढ़ें-JIO की वेबसाइट में शुरू हो चूका JioPhone के लिए रजिस्ट्रेशन, फ्री फ़ोन के लिए करना होगा ये काम
')}