उत्तराखंड के वीर सहीद सिपाही पवन सुगडा का पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ पहुँच गया है शहीद का पार्थिव शरीर मौसम खराब होने के कारण बुधवार को उनके घर नहीं पहुंच पाया था पार्थिव शरीर सेना मुख्यालय बरेली में रखा गया था देर साम मौसम साफ़ होने के बाद शव पिथोरागढ़ लाया गया भीड़ के कारण पार्थिव शरीर को वाहन से उतारने में 15 मिनट का समय लग गया। भीड़ गम और गुस्से में थी। लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, पवन तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।
रास्ते में जनसैलाब देख हर किसी के दिल में शहीद के लिए जय हिन्द की आवाज निकल रही थी नम आँखों में लोगो ने इस वीर सिपाही को सलामी दी शहीद के परिजन आँख बिछाये अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे थे उनका शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।
शुक्रवार सुबह पहले पार्थिव शरीर को शहीद के गांव सुगड़ी ले जाया जाएगा। उसके बाद उनके पत्रिक घाट पर उन्हें अंतिम विधाई दी जायेगी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हर कोई बेताब नजर आया लेकिन भीड़ इतनी थी कि लोगों को छत पर चढ़कर शहीद के जनाजे को देखना पड़ा।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के इस वीर प्रतापी सैनिक को शुक्रवार को दी गई श्रद्धांजली । आंतकी हमले मे हुआ था घायल ')}