मंडी जिले के कोटरोपी में आई प्राकृतिक आपदा में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की दो बसों के दबने की पुष्टि हुई है। खबर है कि इसमें 50 से जादा लोगों की जाने दबी हो सकती हैं राहत और बचाव कार्य जारी है। 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि अभी तक की जा चुकी है
परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने बताया है कि मनाली-कटड़ा और मनाली-चंबा रूट की बसें इस लैंडस्लाइड की चपेट में आई हैं और करीब 50 लोगों के बह जाने की खबर है।परिवहन मंत्री ने फेसबुक पेज पर डाले स्टेटस में लिखा है, ”मंडी जिले के कोटरोपी में रात को बारिश के बाद हुए भूस्खलन में परिवहन निगम की दो बसें भी चपेट में आ गईं।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में करीब 50 लोगों के बह जाने की आशंका है। इनमें एक बस मनाली-चंबा और दूसरी मनाली-कटड़ा है। आगे वह लिखते हैं, ”रात 2 बजे से राहत व बचाव कार्य जारी हैं और मैं खुद लगातार जिला प्रशासन व अन्य संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना को भी बुलाया गया है।
जल्द ही हेल्पलाइन नंबर इसी स्टेटस पर अपडेट किया जाएगा।” भारी बरसात के चलते कई राजमार्ग बंद हो गए जिससे ना केवल स्थानीय लोग बल्कि कई पर्यटक भी फंस गए।उधर प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ये नंबर हैं 01905-226201, 202,203
इसके अलावा परिवहन निगम की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो 01905235538 और मोबाइल नंबर 9418001051
')}