पौड़ी के कोटद्वार में चोटी काटने का पहला मामला सामने आया है खबर है कि ग्राम पंचायत काशीरामपुर मल्ला के रामनगर कौड़िया की 17 साल की प्रिया आर्य पुत्री महेंद्र कुमार छत पर कपडे लेने गयी थी। उसी वक्त उसकी चोटी गयी जब वो कमरे में आई तो उसने चोटी को हाथ में देख गश खाकर वो बेहोश हो गयी।
परिजनों को पता लगने पर पुलिस को खबर की गई जिसके बाद उसे राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पहाड़ी क्षेत्र में ऐसे मामले नहीं सुनने में आये थे लेकिन यह पहला मामला है जब किसी लड़की की चोटी कटी है। इसके बाद इलाके मे दहशत फ़ैल गयी है। प्रिया आर्य कन्या इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा है। हालाँकि अभी लड़की को होश आने के बाद पूरी बात का सच सामने आ साकेगा। ')}