विकास नगर में दीपक शर्मा(22) के बाद एक और जेंटलमैन कैंडेट्स की ट्रेनिंग के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी। सेना में जेंटलमैन कैंडेट्स बनने की तैयारी कर रहा नवीन कुमार शनिवार को अभ्यास के दौरान अस्वस्थ हो गया। उसके बाद उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। हालात नाजुक होने पर उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के घर में इस बात की जानकारी दी गयी उसके बाद उनका परिवार भी देहरादून पहुँच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने कहा कि नवीन की हार्ट बीट बढ़ने और ब्लड प्रेसर बढ़ने से मौत हुई होगी। हालाँकि इसका पूरा सच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।
3 दिन में 2 आईएमए केडिटस की मौत चिंताजनक कही जा सकती है। हालांकि जानकारों का मानना है कि शरीर से मजबूत व्यक्ति भी लाइफस्टाइल के चलते अन्दर से कमजोर और बीमार होता है जिसमे खानपान विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में जेंटलमैन कैंडेट्स अन्दर से कमजोर होने से ह्रदय गति से प्रभावित हो सकता है।
उत्तरकाशी: शर्मसार 3 लाख में किया नाबालिक बेटी का सौदा और फिर…. ')}