उत्तराखंड की फ़िल्मी दुनिया से लेकर स्टेज शोज में हंसी मजाक और अपनी हुनर और कलाबाजी के जरिये करोड़ों के दिलों में जगह बनाने वाले घन्ना भाई के हार्ट का एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉक्टर्स ने सफल ऑपरेशन किया। उम्मीद है वो जल्दी स्वस्थ होकर हम सबके बीच नजर आयेंगे।
आपको बता दें कि दिल में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टर्स ने घन्ना भाई की स्थिति को नाजुक बताया और उन्हें बड़े हॉस्पिटल में जल्दी दाखिला करने को कहा। आर्थिक स्थिति से कमजोर घन्ना भाई अपने इलाज के लिए अनुमान रकम इक्कठा नहीं कर सकते थे। ऐसे में उनकी मदद के लिए समाज सेवी मंगला माता और भोले महाराज आगे आये। और उन्होंने घन्ना भाई के इलाज पर आने वाले खर्चे का जिम्मा लिया।
सफल ऑपरेशन होने के बाद घन्ना भाई ने दोनों का आभार कभी नहीं भूलने की बात कही। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ करने वालों का भी शुक्रिया किया। उत्तराखंड के हास्य कलाकार के चेहरे पर हंसी लौटाने का काम करने वाली संस्था हसं कल्चर सेंटर की मदद से घन्ना भाई का सफल इलाज संभव हो सका। घन्ना भाई को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।
गौरवमयी क्षण उत्तराखंड जोशीमठ की सावत्री फोनिया को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान ')}