चमोली: जोशीमठ के मलारी मार्ग पर तमक इलाके में तडके सोमवार बादल फटने की खबर है। सूचना के अनुसार बादल फटने से कई दुकानों को नुक्सान पहुंचा है और सडकें पूरी तरह तबाह हो गयी हैं। सूचना के बाद आपदा एवं बचाव दल मौके पर रवाना हो गया हैv अभी तक किसी जनहानि का समाचार नहीं है। दूसरी और बदरीनाथ के पास लामबगड़ पास बड़ा भूस्खलन होने से सड़क पूरी तरह दब गयी है। बदरीनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।
मार्ग पर सडक खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है लगातार हो रही बारिश से अभी भी उत्तराखंड में 100 से जादा सडकें बंद पड़ी हैं। जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है अब तक बीआरओ और लोनिवि द्वारा 800 सड़क मार्ग खोल दिए गए हैं । देहरादून से लेकर टिहरी, चमोली और पिथोरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है।
आज की वायरल विडियो ऐसा सांप आपने नहीं देखा होगा, उत्तराखंड में सबसे जादा होने का दावा
')}