उत्तराखंड में बढ़ते पलायन, किसानों की समस्या और युवाओं को रोजगार देने के लिए अब सरकार को बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योगपीठ का सहारा लेना पड़ रहा है।
आज सीएम त्रिवेंद्र ने पतंजलि के सीईओ और रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ सहयोग कार्यक्रम की समीक्षा की।उत्तराखंड से पलायन रोकने, किसानों की आय बढ़ाने, स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने व पर्यटन ग्राम की स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इसके लिए पतंजलि और उत्तराखंड सरकार के सहयोग कार्यक्रम की समीक्षा की गई और उपरोक्त विषयों की प्रगति पर चर्चा की गई। पतंजलि ने चंपावत के नरियाल में बद्री गाय संवर्धन केंद्र स्थापित करने, ब्राह्मी, तुलसी, लेमन ग्रास को किसानों से उचित मूल्य पर खरीदने और शहद प्रोडक्शन में सहयोग करने का आश्वासन दिया ')}