पौड़ी कोटद्वार के गाडीघाट स्थित एक धर्मस्थल में मांस मिलने से हडकंप मच गया खबर पुरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गयी। बताया जा रहा है कि किसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ये हरकत की होगी। कुछ समय पहले दो बार क्षेत्र में सामाजिक सांप्रदायिक माहोल भड़काने की घटनाएं हो चुकी हैं इस लिहाज से हर कोई इस बात पर कह रहा था कि सायद ये कोई व्यक्ति ऐसी घटिया हरकत किया होगा।
जब लोगों को ये सूचना मिली तो काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी इसके बाद जिसे देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और इलाके में पुलिस तैनाद करनी पड़ी। बृहस्पतिवार सुबह तड़के लगभग छह बजे जब सफाई करने आए एक कर्मचारी को मंदिर के बाहर मांस के टुकड़े बिखरे मिले उसके धार्मिक स्थल के भीतर जाकर देखा तो वहां भी पेपर बैग में संदिग्ध मांस पड़ा था।
ये खबर पुरे इलाके में फ़ैल गयी। जिसके बाद वहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। कुछ लोगों का कहना था कि ये किसी बिल्ली का या कुत्ते का काम भी हो सकता है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यूएस जिमिवाल ने घटनास्थल पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया उसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धर्मस्थल के पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। सभासद विवेक अग्रवाल ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है।
उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले लोगों से शांति रखने की अपील की गयी जिसके बाद लोग अपने अपने घरों को चले गए स्थिति फिलहाल सामन्य बताई जा रही है। ')}