बरसात और कड़ी धुप के चलते राजधानी देहरादून में इस साल बहुत जादा मात्रा में सांप पकडे गए वन विभाग के अधिकारी हर दिन सांप पकड़ने के लिए देहरादून के किसी ना किसी क्षेत्र में व्यस्त रहते हैं। सोमवार देर रात क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में डिप्टी जीएसयू के आवास में सांप घुस गया। वो भी दुनिया में सांपो का राजा माना जाने वाला कोबरा सांप था। घर में कोबरा देख कर सबसे होश उड़ गए। उसके बाद 108 पर सूचना मिलते ही वन विभाग की स्नेक स्क्वायड ने सोमवार देर रात क्लेमेंटटाउन पहुंची। रेश्क्यु के बाद उन्होंने 15 फीट लम्बे कोबरे को पकड़ा और वन विभाग के मुख्यालय लाये।
मंगलवार को अजगर को राजा जी पार्क में छोड़ा गया। प्रमुख वन संरक्षक जयराज के निर्देश पर किंग कोबरा को मंगलवार शाम राजाजी पार्क में छोड़ने को कहा था। वन विभाग की सांप पकडनी वाली टीम में टीम प्रभारी रवि जोशी एएसओ अमित भट्ट, नितिन क्षेत्री व वीर सिंह क्षेत्री और आशारोडी से चंद्रमोहन असवाल व प्रदीप रस्तोगी थे। रवि जोशी ने बताया कि किंग कोबरा बेहद जहरीला सांप होता है, जिसका जहर कुछ देर में ही किसी आदमी की जान ले सकता है।
जुलाई से अब तक 100 से जादा सांप देहरादून के घरों में मिल चुकें हैं। इसका मतलब यह हुआ कि देहरादून में घरों में सांप के मामले में सतर्कता जरूरी है। अगर आपको भी ऐसी घर में सांप होनी की खबर मिलती है तो आप 108 पर कॉल कर सकते हैं। सांप को मारने से बेहतर है उसे उसकी उचित जगह भेज दिया जाए जो कि हमारी वन विभाग की स्नेक स्क्वायड टीम बखूबी कर रही है।
इनके सराहनीय काम के लिए उनकी खूब बढ़ाई होती है। सांप किसी को नुक्सान नहीं पहुंचता वह अपना रास्ता भटक जाता है। उसे मारने से बेहतर सही होगा कि वन विभाग की टीम को बुलाकर उसे उसके सही स्थान पर पहुंचाने में मदद करें। कई बार देखा गया है कि लोग गर्म पानी या फिर डंडे से सांप को मौत के घाट उत्तार देतें हैं जो कि सरासर गलत है। ')}