रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिडिल्याल ने ग्राम पंचायत सन क्यार्क के भ्रमण के दौरान आंगनवाडी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सन में स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मीड-डे मील का भोजन भी ग्रहण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताया। विद्यालय पहुंचकर डीएम ने पहले स्कूल के हाजिरी बुक का निरीक्षण किया। विद्यालय में दो शिक्षक तथा 13 नौनिहाल अध्ययनरत मिले। जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित, अंग्रेजी विषय से सम्बंधित सवाल भी पूछे, जिसमें दो बच्चे पढ़ाई में कमजोर पाये गये। इस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित किया कि वह छात्रों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें।
जिलाधिकारी शिक्षको को बाताया कि विद्यालय में तेरह छात्रों के दो शिक्षक बहुत हैं, बावजूद इसके बच्चे पढाई में कमजोर दिख रहे हैं, उन्होंने कहा कि सबसे पहले विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल सुधरना चाहिए और यही हमारी प्राथमिकता है। इस पर शिक्षकों ने हामी भरी। इस दरान स्कूल की जर्जर हालात को लेकर भी डीएम से सिकायत की गयी जिसमे डीएम ने कहा कि मंनरेगा के तहत स्कूल की मरमत की जायगी।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया, केन्द्र में पाया कि चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण किया जा रहा है। डीएम मंगेश हर गाँव में स्कूल और गाँव स्वछता के प्रति डीएम मंगेश गाँव के लोगों को हमेशा जागरुक करते हैंसन क्यार्क गांव में उद्यमी राजेन्द्र खण्डूडी के बगीचे का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पेड और सब्जियां उत्पादित की जा रही है। इसे देख डीएम ने प्रसंता जताई।
पंचायत भवन सन क्यार्क के निरीक्षण पर जिलाधिकारी को भवन में कई जगह दरारें पडी मिली, जिस पर उन्होंने राज्य वित्त से मरम्मत का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान सन उषा चमोला ने बताया कि गांव में एक विकलांग बालिका है जिसे मार्च 2016 से पहले विकलांग पेंशन मिलती थी, लेकिन उसके बाद पेंशन नहीं मिल रही है।
सन क्यार्क गांव में उद्यमी राजेन्द्र खण्डूडी के बगीचे का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पेड और सब्जियां उत्पादित की जा रही है। इसे देख डीएम ने प्रसंता जताई। ')}