कुछ दिन पहले देहरादून से अफहरण हुई लखनाऊ की युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में तीन नहीं बल्कि पांच लोग सामिल थे, महिला की इज्जत तो लुटी ही लेकिन दरिंदों ने उसके साथ मार पीट भी की, फिर उसके बाद महिला के एटीएम से 30 हजार निकाले, महिला का चैन, पर्स और मोबाइल भी लूट लिया था, बेखोफ इन बदमाशों ने जरा भी जुर्म का अहसास तक नहीं हुआ बदहाल स्थिति में उन्होंने लड़की को भगवानपुर रोड पर फेंक के फरार हो गए थे।
पुलिस को प्रारम्भिक जांच में सीसीटीवी फोटोज खंगालने पड़े, एक के बाद एक सुराग खुले तो पता चला कि लड़की आईएसबीटी स्थित मॉल में शोपींग करने गयी थी वो लखनाऊ से यहाँ अपनी सहेली के घर रुकी थी, जब शोपिंग हो गयी तो उसने अपनी सहेली को फ़ोन कर उसे लेने आने को कहा इसपे महिला ने अपने पति दानिश को भेजा।
दानिश भी गुड्डू के साथ अपनी स्विफ्ट कार से लड़की को लेने आईएसबीटी पहुंचा, और उसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ गाडी में चाकू की नोक पर उसे नशीली कोल्ड्रिंक पिला दी। उसके बाद उसे सहारनपुर के उगराहू लेकर गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म, मारपीट और लूटपाट की गयी।
इसका घटनाक्रम को अंजाम देने वाले पांच बदनाम हैं- दानिश, अमजद, तौफीक, शालाहुदीन, गुड्डू, बताया जा रहा है कि जब लड़की के साथ दुष्कर्म किया जा रहा था तब अमजद चौकीदारी कर रहा था जबकि दानिश का पता नहीं है, पुलिस दानिश समेत उसके दो और साथी की तलाश कर रही है।
वह अपने कार के साथ ही फरार है, बताया जा रहा है कि लड़की की बहन से भी फिरोती की मांग की गयी थी लेकिन उसकी बहिन ने उनका फ़ोन मजाक में लिया,
गिरफ्तार किये गए अफराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, उनके पास से 12 हजार रूपये नगद, लड़की का लूटा हुआ पर्स और मोबाइल भी बरामद किया गया है। ')}