पहली बार लिया गया ऐसा कदम जिसका सभी उत्तराखंडियों ने किया स्वागत, सालों से लूट मचा रहा था ये ढाबा, ढाबे का अनुबंद किया गया ख़तम …
उत्तराखंड रोडवेज ने 2 पराठे का बिल 190 रूपये लेने वाले ढाबे शेर-ए-पंजाब का अनुबंद तुरंत ख़त्म कर दिया है, रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि यात्री की सिकायत पर चालक ओर परिचालक से पूछताछ के बाद उक्त सिकायत सही साबित हुई जिसके बाद, उक्त ढाबे का करार ख़त्म करार दिया गया, उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई ढाबा संचालक इस तरह की लूट करता है तो उसके खिलाफ सिकायत करें उनके खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें-सावधान! उत्तराखंड के इस ख़ूबसूरत शहर में भी आ सकती है केदार जैसी आपदा! अनियोजित शहरीकरण है खतरा
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड रोडवेज़ की बस नंबर 3245 UK07PA कंडक्टर राम बाबू ड्राइवर अजय (सम्भावित) बस सोमवार रात लगभग रात 10:30 बजे खतौली के “शेर-ए-पंजाब” ढाबा पर रोकी गयी थी, जहाँ पर यात्री लोग खाना खाते हैं वहां पर देहरादून निवासी संजय भट्ट जी ने भी 2 आलू पराठे खाए थे, 2 आलू परांठा खाने के बाद, परांठा का बिल रु0 190 दिया गया। जबकि आलू परांठा का बाजार मूल्य रु0 30/-प्रति है।
इसका उन्होंने विरोध किया, लेकिन बिल देने की शर्त पर उन्होंने वहां पर 190 रूपये का बिल चुकता किया… उसके बाद मजबूर होकर संजय भट्ट ने फेसबुक पर सभी तथ्यों के साथ पोस्ट की जिसे सोशल मीडिया से लेकर अखबार में भी जगह मिली जिसके बाद ढाबे पर कार्यवाही करनी ही पड़ी। हम इसलिए ऐसा लिख रहे हैं क्योंकि इतने सालों से लाखों शिकायतों के बाद उक्त कार्यवाही हुई वो तो सोशल मीडिया में इतनी ताकत है कि आजकल कोई बात किसी से छुपी नहीं रहती।
सोशल मीडिया पर युवक ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड और उत्तराखण्ड रोडवेज़ के महाप्रबंधक, परिवहन मंत्री को इस बारे में तुरंत कार्यवाही की मांग की थी उन्होंने सपूत समेत फेसबुक पर पोस्ट डाली तो पुरे उत्तरखंड में इस खबर पर बवाल मच गया था जिसके बाद उक्त कार्यवाही करनी पड़ी। ')}