दुनिया में आपने कही तरह के हमसकल देखें होंगे, लेकिन बड़ी बड़ी सेलिब्रिटीज के हमसकल कहीं मिल जाये तो वो भी सेलिब्रेटी बन जाता है क्यों ना हो, एक आम आदमी होने के नाते उनको भी थोड़ी बहुत दुनिया में पहचान मिल जाती है। और चाहिए भी क्या? पहचान का मोहताज तो हर कोई होता है, आपको बता दें कि एक लड़की ने तो अपने 7 हमसकल ढून्ढ निकाले, तब दुनिया हैरान हो गयी थी, क्रिकेट के इतिहास में भी कई खिलाडियों के हमसकल देखने को मिल जाते हैं।
अभी तक सचिन, मलिंगा, विराट कोहली के हमसकल भी देखे गए हैं, लेकिन जो नया वाकया है वो क़ाफ़ी वायरल हो चला है, सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है कि जसप्रीत बुम्रहा पाकिस्तान और वर्ल्ड एलेवन के बीच खेले जा रहे मैच को देखने के लिए पाकिस्तान में स्टेडियम पहुंचे,
दरअसल जसप्रीत बुम्राह का हमसकल पाकिस्तान के स्टेडियम में मैच देखता पाया गया। हमसक्ल की फोटो को एक पाकिस्तानी पेज पे पोस्ट किया गया है। जिसमे लिखा था, शुक्रिया जसप्रीत बुम्राह, पाकिस्तान आने के लिए, और पकिस्तान vs वर्ल्ड इलेवेन का मैच देखने के लिए, आप पाकिस्तान के बड़े इवेंट को हमेसा सपोर्ट करते हो सुक्रिया प्यार, पाकिस्तान की और से ..
आपको बता दें कि इस से पहले कोहली के हमसकल को भी पाकिस्तान में देखा गया तब तो एक विडियो सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रही थी विराट कोहली का हमसक्ल पाकिस्तान में पिज़्ज़ा डिलीवरी का बॉय है।,
वो विराट कोहली की तरह लगता है और ड्यूटी के दौरान वो ब्लू कलर की जर्सी पहनता है। विराट के हमसकल की विडियो आपको दिखा रहे हैं जो कि जस्ट पाकिस्तानी थिंग्स नामक पेज ने पोस्ट किया है, पाकिस्तान में भी भारत के खिलाड़ियों के हमसकल दिखने पर लोगों को कोतुहल करने का मौका मिल जाता है। ट्वीटर पर भी काफी ट्रोल चलते रहते हैं। ')}