इडेन गार्डेन कोलकाता में भारत की टीम ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया को मात दी है, भारत ने आस्ट्रेलिया को 50 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। मैच के दौरान कुलदीप यादव ने शानदार हेट्रिक ली जो कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी स्पिनर द्वारा ली गयी पहली हेट्रिक है। कुलदीप भारतीय क्रिकेट में चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वो तीसरे बोलर बने हैं, जिसने एक दिवशीय क्रिकेट में भारत के लिए हेट्रिक ली है।
भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में कुल 252 रन बनाये थे, जिसका पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 202 रन बनाकर आउट हो गयी। इस मैच के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। भारत टेस्ट में पहले से शीर्ष पर काबिज है, विराट कोहली एक दिवशीय रेंकिंग और टी-20 रेंकिंग में भी सबसे टॉप पर हैं। जबकि टेस्ट में वो छठे पायदान पर खिसक गए हैं।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। धीमी गति से रन बनाने के चलते भारत की टीम ने 252 रन का स्कोर बना पायी। विराट 92, रहाणे 55 का भारतीय टीम में विशेष योगदान रहा। नाथन कूल्टर नाइल ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके।
कम स्कोर का टोटल बचाने उत्तरी भारतीय टीम को शुरुहाती 2 विकेट जल्दी मिल गयी लेकिन स्मिथ और हेड के बीच 76 रन की एक अहम् साझेदारी हुई। लेकिन उसके बाद अचानक ही आस्ट्रेलिया की पूरी टीम भिखर गयी और भारतीय टीम ने दबाव बनाते हुए मैच को अपने कब्जे में कर दिया।
इस दौरान कुलदीप यादव ने भारत के लिए नया कृतिमान स्थापित कर शानदार हेट्रिक ली। आस्ट्रेलिया की और से स्मिथ 59, हेड 39 और स्टिनिस 62 के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया, भुवनेस्वर और कुलदीप ने 3-3 एवम पांड्या और चाहल ने 2-2 सफलताएं अर्जित की। एक तरह से फिर से भारत ने आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत अर्जित की है। ')}