मदमहेश्वर ट्रैकिंग के दौरान ग्लेशियर में फंसे 9 ट्रैकरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कल रात से ही शुरू हो गया था। लेकिन ट्रैकरों के ऊंचाई में फंसे होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही थी। जिसके बाद आज ट्रैकरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्लेशियर में फंसे 9 ट्रैकरों में से सुप्रिया वर्मन नाम की एक महिला ट्रैकर की मौत हो गई है। यहां पर ट्रेकिंग करना इतना आसान नहीं है।
ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कम मात्रा और नमी की वजह से सांस लेना मुश्किल होता है। इसके अलावा रास्ते में आजकल नयी बर्फ पढ़ने से रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है।
फिलहाल रेस्क्यू किए गए ट्रैकरों को मदमहेश्वर पहुंचा दिया गया है। बता दें कि करीब 7 दिन पहले बदरीनाथ क्षेत्र से मदमहेश्वर ट्रैक की ओर निकले 14 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के करीब नौ लोग 3 दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते पनपतिया ग्लेशियर में फंसे गए थे।
इनमे से 5 लोग सकुशल मद्महेश्वर पहुंच चुके थे बाकि थकान की वजह से रुक गए लेकिन तभी रात में इतनी बर्फवारी हो गयी कि उनका निकलना मुस्किल हो गया।
देखिये- विडियो: ‘सुन बन्दोला’ इस नए गीत में डांस के सुपर ट्यूनिक अंदाज़ और खुबसूरत वादियों का लुफ्त लीजिये
आपको बता दें कि जिस जगह ये ट्रैकर फंसे हुए थे, वह क्षेत्र करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर है और यहां लगातार बर्फबारी और हिमस्खलन होता रहता है। ')}