सिंपल और गंभीर दिखनी वाली निकिता बुटोला बहुत ही खतरनाक कॉमेडियन हैं। जी टीवी के शो ‘लेडी स्पेशल कॉमेडी’ और कई अन्य शोज में लोगों को हंसा हंसा कर लोट पॉट कर देनी वाली निकिता को जल्द ही आप गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ में देखने वाले हैं। इसलिए आपको आज उनके बारे में थोडा बहुत जानकारी दे देते हैं-
निकिता का जन्म उत्तराखंड की पावन भूमि रूद्रप्रयाग के बेलनी गांव में हुआ। उत्तराखंड की खुबसुरत अभिनेत्री निकिता बुटोला या यूँ कहें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता बुटोला सालों से गढ़वाली एलबम व पिक्चरों में जुड़ी रही।
एलबम माया कू मुंडारो, बरिमा बंदोला, परदेशी पंक्षी, बाँद भानुमति, और भी बहुत साड़ी गढ़वाली एल्बम में नृत्य कौशल दिखाया। फिल्मो में कलजुगी भक्त, भगवान और छम घुंघुरू जैसी गढ़वाली फिल्में उनकी प्रमुख रही हैं। निकिता बुटोला को वर्ष 2013 के उत्तराखंडी फिल्मों के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के अलावा कई और भी सम्मान से नवाजा जा चूका हैं।
निकिता ने जी टीवी के लेडी स्पेशल कॉमेडी में लोगों को खूब हंसाया ये शो 2009 में काफी चर्चा में था। निकिता पहले तो गढ़वाली एल्बम के लिए काफी समय तक काम किया इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया।
जहां निकिता ने कई टीवी चेंनेल के लिए काम किया। जिसमे life ok पर हमने ली है शपथ, सोनी टीवी का सीआईडी, सहारा का जय जय बजरंग बलि में काम किया। कई फिल्मो में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं ‘मुक्कद्दरपुर का मजनू’ और ‘हम हैं तीन खुरापाती’ उनकी प्रमुख फिल्म हैं। इसके बाद उन्होंने टॉलिबुड में एक के बाद एक सीरियल किये।
निकिता बॉलीवुड में जाकर उत्तराखंड संस्कृति को नहीं भूली हैं। आज भी उत्तराखंड के लिए काम कर रही हैं उनकी गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ जल्दी रिलीज़ होगी। बता दें कि यह फिल्म राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित है।
खास बात यह है कि डाॅक्टर निशंक ने इस फिल्म में दो गाने भी लिखे हैं। मेजर निराला की भूमिका में राजेश मालगुड़ी ओर पत्नी के रोल में निकिता बुटोला हैं। निकिता जी इसी साल निकिता शादी के बंधन में बंध गयी हैं।
')}