चमोली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर बाद 3.45 बजे गृहमंत्री रात्रि विश्राम के लिए बदरीनाथ स्थित ग्रेफ के गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां माणा स्थित आईटीबीपी कैम्प में वो जवानों से मिले सेना के जवानों के साथ जलपान करते हुए राजनाथ सिंह ने सभी से उनका हालचाल पूछा।
सीमाओं के बारे में जानकारी ली। उनका कहना है कि चीन सीमा से लगे उत्तराखंड में हमारी सेना काफी मुस्तैद है और हमारे जवान ऊर्जा से भरे हुए हैं हमारे जवान 10 हजार 57 फीट की ऊंचाई पर स्थित माणा पोस्ट में माइनस 17 डिग्री तापमान में मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवान सीमा की सुरक्षा ही नहीं अन्य क्षेत्रों में उग्रवाद और नक्सलवाद को भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इस दौरान राजनाथ ने कहा कि सेना के जवान परिवार के साथ नहीं मना सकते त्यौहार लेकिन वो इस दशहरे पर जवानों के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर जवान मेरे परिवार का हिस्सा है। मैं उत्तराखंड में 4 दिन रहूंगा।
राजनाथ सिंह के तय कार्यक्रम के तहत उन्हें जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर से मसूरी जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका और आखिरी समय में उन्हें सेना के गढ़ी कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पर उतरना पड़ा। इसके बाद गृह मंत्री जीटीसी हेलीपैड से सड़क मार्ग से एलबीएस एकादमी पहुंचे थे।
30 सितंबर को चमोली जनपद के रिमखिम और फिर पिथौरागढ़ के लपथल जाकर सैन्य अफसरों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक करेंगे। एक अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वह वापस लौट जाएंगे। ')}