जम्बू कश्मीर में आतंकी हमले मे आंतकियों से लोहा लेने वाले मां भारती के वीर सपूत जितेन्द्र सिहं बुरी तरह घायल हो गये।
जादा नाजुक स्थिति को देखते हुऐ उन्हें दिल्ली के आर0 आर0 होस्पिटल रेफर किया जहां इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई ।
शुक्रवार को उनके शव को उनके प्रेतिक गांव कर्मी गांव बागेश्वर लाया गया जहां सरयु नदी के किनारे उनका सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया इस दौरान हजारों की संख्या मे लोगों ने उन्हे श्रंद्धाजलि अर्पित की।
इनके साथ कार्यरत कुछ जवानों का कहना है कि जितेन्द्र बहुत ही बहादुर सिपाई था । उसका साहस अदभूत था । इस दुख भरी घड़ी मे उनके परिवार को इस दुख से निकलने के लिऐ भगवान हिम्मत दे।
')}