पांचवे और आखिरी मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत श्रृंखला को 4-1 से जितने में कामयाब रहा। भारत इस जीत के साथ फिर से एकदिवशीय मैचों की नम्बर वन टीम बन गयी। पिछला मैच हारने की वजह से एकदिवशीय रेंकिंग में भारत दुसरे नम्बर पर आ गया था।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा पांचवें व अंतिम वन-डे में मिले 243 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने 124 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने मौजूदा सीरीज में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की। रहाणे 21 रन बना के आउट हुए, तो रोहित ने शानदार शतक जड़ा, रोहित 125 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में कोहली आउट हुए, जिन्होंने 39 रन का योगदान दिया। इसके बाद मनीष पांडे और केदार जादव ने नाबाद रहते भारत को जीत दिलाई। मनीष पांडे ने लगातार 2 चौके लगाकर मैच अपनी झोली में डाला।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 242 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली।
मध्यमक्रम के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने 46 तथा ट्रेविस हेड ने 42 रन बनाए। इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार आमने-सामने हुई है। इन तीनो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। ')}