रविवार को देहरादून के रायपुर स्थित एमडीडीए कॉलोनी में एक हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कम्प मच गया कॉलोनी के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही कॉलोनी पहुंची।
जब यहां पहुंचे तो पता लगा कि बम कुंदन पार्क में पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर सबको वहां से हटाया और बम को वहां से हटाने में जुट गई। मौके से एक पुराना हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।
जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा सेंड बैग में रख कर अपने साथ डिफ्यूज करने के लिए फायरिंग रेंज में ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया किसी अज्ञात कबाड़ी द्वारा आर्मी फायरिंग रेंज से अपने कबाड़ के सामान में उक्त हैंड ग्रेनेड को रख कर लाया गया प्रतीत होता है, जो संभवत: यहां गिर गया होगा।
हैंड ग्रेनेड किन परिस्थितियों में उक्त स्थान पर आया, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। दस्ते ने मिट्टी से भरे कट़्टे में बम को रखा।
इसके बाद उसे वहां से लेकर चले गए। रायपुर पुलिस के बताया कि बम हैंड ग्रेनेड था। लेकिन उसमें पिन नहीं थी। इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। बम को जांच के लिए भेज दिया गया है। इस तरह से कॉलोनी के लोगों ने बाद में राहत की सांस ली। ')}