देश भर में महिलाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिला है! जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं को देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है! इसी कड़ी में उत्तराखंड की बेटियों को भी मौका मिल रहा है! उत्तराखंड की बेटियां मजबूत और साहशी होती हैं! अब जब देश की सेवा का मौका मिला है तो पीछे नहीं रहेंगी!
बेटियों को इस कार्य में यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड की बेटियों को भी निशुल्क सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देगा! इसके लिए अभ्यर्थियों को 9 और 10 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिलो में कैंप में पहुँचना होगा!
पहले दौर में महिला कैंप के लिए 200 महिला अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण दिया जायेगा! इसके लिए अभ्यथियों को चमोली जिले में राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी, रुद्रप्रयाग जिले में डिग्री कॉलेज अगस्त्यमुनि पहुंचना होगा!
इसके अलावा उत्तरकाशी में मनेरा स्टेडियम, पौड़ी और टिहरी में मैनी कॉलोनी, चौरास, देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में कैम्प लगेंगे!
यदि आपको लगता है कि आपके पास वो हुनर है तो मौका बहुत बड़ा है! आपको बता दें कि यह ट्रेनिंग कर्नल अजय कोटियाल जी के निरीक्षण में होगी! यूथ फाउंडेशन द्वारा पोस्ट की गयी ये विडियो जरूर देखें! जिस से आप इस बारे में जादा जानकारी पा सकते हैं!
')}