दोस्तों हर कोई चाहता है, कि उसकी शादी धूम धाम से हो, यदि वो एक बड़े अधिकारी पद पर नौकरी करता हो तो फिर तो और भी धूम धाम रहेगी! परन्तु पुरोला निवासी और बड़कोट में जिला सहकारी बैक में शाखा प्रबन्धक प्रवीन बडोनी ने अपनी शादी मन्दिर में की!
प्रवीन ने गंगटाड़ी निवासी जयप्रकाश सेमवाल की पुत्री शिवानी से शादी की! और एक सादगी से मन्दिर में शादी करके भविष्य की पीड़ी को एक सीख दी! प्रवीण का मानना है कि शादी सादगी से होनी चाहिए, चकाचैन्द करने से क्या करना। सोशल मीडिया पर इस खबर की काफी चर्चा रही, लोग प्रवीण की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं! उनके शादी हुए अभी एक हप्ता हो चूका है!
उनका मानना है कि गांव सहित शहरों में युवाओ को सादगी से मंदिरों मेें शादी करनी चाहिए, ताकी दोनो पक्ष पर आर्थिक बोझ न पड़े। और गरीब और अमीर तपके में अन्तर महसूस न होने पाए। अभी हाल ही में वो पी.सी.एस बने हैं!
फेसबुक पर चर्चित इस खबर को पढ़कर बड़ा ही गर्व महसूस हुआ! ऐसी मिसाल भी उत्तराखंडी युवा ही पेश कर सकते हैं, जो पुरे देश में मिशाल बन रही है!
प्रवीण चाहे तो अपने शादी पर लाखों लुटा सकते थे लेकिन उन्होंने एक दुनिया को एक सन्देश देना था जो कि उनके दिल के अन्दर घर कर रहा था और उन्होंने यह काम कर दिखाया उन्होंने मंदिर में अपनी संगिंनी संग साथ जन्मो की कसमों के साथ के सात फेरे लिए और जीवन के अटूट बंधन से जुड़ गए! शुभकामनाएं! ')}