उत्तराखंड पिछले कुछ दिनों से साम्प्रदायिक तनाव चिंता का विषय बना हुआ है, मगलवार के दिन लड़की के अफहरण मामले में कोटद्वार में कुछ तोड़फोड़ की गयी कहा जा रहा है कि भाबर के कलालघाटी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक लड़की का अफ़हरण दुसरे समुदाय के युवक द्वारा किया गया, दूसरे समुदाय के युवक का लड़की से प्रेम प्रसंग था।
आरोप है कि वह कुछ दिने पहले लड़की का भगाकर ले गया। हालाँकि इस बात के प्रमाण नहीं मिल पाया लेकिन ये बात तब तनाव में बदल गयी जब कुछ लोगों ने इस मामले में दुसरे सम्प्रदाय के लोगों को इस बारे में पूछताच शुरू कर दी और विशेष धर्म के लोगों के साथ अभद्रता की, जिससे वे भड़क उठे।
इसके बाद गुस्साए हिंदू संगठनों ने लाठी-डंडों से विशेष धर्म से जुड़े लोगों के फड़ दूकान और ठेली तोड़ फोड़ कर बरबाद कर दिए और उनके साथ जमकर मारपीट की।
लगभग घंटा भर यह बवाल स्टेशन रोड से गोखले मार्ग तक चलता रहा। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति में काबू में किया, सभी उपदर्वी भाग खड़े हुए।
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने भी अपने और से खूब हंगामा मचाया पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हिंदू संगठनों से जुड़े छह लोगों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी जगतराम जोशी ने आरोपियों को पकड़ने के आदेश दे दिए हैं । ')}