चाचा को अपने ही भतीजी (भाई की बेटी) से इस कदर प्यार हुआ कि दोनों ने बाद में खौफनाक कदम उठा लिया। प्यार में पागल दोनों ने जंगल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर दी। इस घटना को सुनकर हर कोई दंग है। नई टिहरी के गजा तहसील के बगीद गांव निवासी चाचा-भतीजी ने ये खोफनाक कदम उठाया।
सोमवार शाम को दोनों घर से गायब हो गये। दोनों रात को जब घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु कर दी, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने फिर से दोनों की खोजबीन शुरू की। गांव से कुछ दूर दोनों के शव एक ही रस्सी पर पेड़ से लटके मिले।
ग्राम प्रधान पति भगवान सिंह ने मंगवार सुबह करीब साढ़े दस घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक नैचौली को दी। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस टीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमल के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा दिया।
पुलिस के अनुसार नैचौली राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत एक 25 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती बीते सोमवार शाम को घर से गायब हो गए। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजी थे।
दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले तैयार नहीं थे जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर दी। पहली दृष्टता यह मामला आत्महत्या का लग रहा है मामले की जांच की जा रही है। ')}