रणजी ट्रॉफी के रोमांच का आगाज हो गया है। उत्तराखंड की टीम अपना पहला मैच जम्मू-कश्मीर के साथ खेल रही है। देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच का पहला सत्र उत्तराखंड के नाम रहा और लंच काल तक उत्तराखंड ने 34 ओवर की गेंदबाजी में 141 रनों पर जम्मू-कश्मीर की आधी टीम यानी पांच खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन भेज दिया है प्रदीप चमोली, धनराज शर्मा, डी. नेगी और उन्मुक्त चंद ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।
देखिये अब तक का स्कोरकार्ड-
