रूडकी से मसूरी जा रही पर्यटकों की कार कोल्हू खेत के पास बरसाती नाले में जा गिरी जिसमे सवार 2 युवक घायल हो गए। गनीमत रही कि कार ने एक ही पलटा खाया और पत्थर से नहीं टकराया। घट्ना बुधवार की है जब एक स्विफ्ट कार से पांच दोस्त मसूरी जा रहे थे।
सभी रूडकी निवासी हैं एक युवक दुर्घटना देख कुछ देर तक बेहोश भी रहा लेकिन होश में आने के बाद घायल युवक ने दोस्तों के साथ दुर्घटनाग्रस्त कार के साथ सेल्फी खिंची। जिसे देख वहां पर गवाह बने लोग हैरान रह गए। पुलिस बल मौके पर पहुची और दोनों को इलाज के लिए देहरादून भेजा।
जान बची तो लाखो पाय, सायद सेल्फी खींचने का मौका उन्हें भगवान ने दे दिया था उम्मीद है युवक इस सेल्फी को हमेशा याद रखेंगे और शराब पीकर गाडी नही चलाएंगे।
यह भी पढ़ें-29 अगस्त को मसूरी पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी, मसूरी को दे सकते हैं बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें-फिर चर्चा में रुद्रप्रयाग के डीएम, जिले के शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा उनका ये कदम
यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी: 78 साल के बुड्डे ने 14 साल की नाबालिक को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार ')}