पिथौरागढ़ जिले के बरम से 16 किमी दूर छिपलाकेदार पर्वत के करीब कनार और तेजिम गांव में बुधवार की रात बदल फट गया जिसमे कई मवेशी जिन्दा दफ़न हो गए कई मकान छतिग्रस्त हो गए ]तो कई मकान खतरे में आ गए जिनका अब विस्थापन करना पड़ेगा बरम पुल बह गया जिससे कई गाँव संपर्क से टूट गए।
बारिश के चलते जोशीमठ गोविंद घाट के बीच पिनोला में नाला उफान पर आने से हाईवे 15 मीटर बह गया। जिससे बदरीनाथ और हेम्कुंड साहिब की यात्रा रोक दी गयी है।
बारिश के चलते रामनगर के ढेला बैराज से पानी छोड़ने के कारण काशीपुर में बाढ़ आ गई है। पानी के अधिक बहाव के कारण इलाके की कई बस्तियां जलमग्न हो गईं और खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
ऋषिकेश में भी श्यामपुर में गुमानीवाला क्षेत्र में भारी बारिश के चलते महत्वपूर्ण सम्पर्क मार्ग पर पुलिया बही गई है। इससे करीब 300 से अधिक परिवारों को आने जाने की दिक्कत हो गयी है कई जगह घरों में भी पानी घुस गया।
कोटद्वार में गुरुवार सुबह बारिश के बाद पनियाली गदेरे का पानी शहर की सड़कों पर फिर घुस आया है प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग पहले ही सावधानी बरतने की बात कह चुका है ऐसे में लोगों को समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है लोगों ने स्कूल और धर्मशालाओं की शरण ले रखी है।
रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि से नजदीक कंडारा गांव से एक किमी पहले भैरवनाथ मंदिर के पास बुधवार रात को भूस्खलन होने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए मदिर जाने का मार्ग पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है पहाड़ी क्षत्रों में यात्रा करना बहुत ही जादा खतरनाक हो सकता है देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल में मुसलाधार बारिश होगी। हरिद्वार काशीपुर में बाढ़ के हालत बन गए हैं। चेतावनी पहले जी जारी कर दी गयी है लोगों की हर संभव मदद के लिए पुलिस और आपदा प्रबंधन ने कमर कस ली है।
')}