टिहरी में आयोजित यूथ फाउंडेशन के सम्मेलन में कर्नल अजय कोठियाल ने राजनीति में आने के अपने इच्छा आखिर उजागर कर ही दी। उन्होंने खुद ही इसका खुलासा किया कि वह टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने, उनका करियर बनाने के लिए ही राजनीति में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कौन दल अच्छा या बुरा है वे इसमें नहीं पड़ना चाहते हैं, लेकिन समाज के हित को लेकर राजनीति में आना चाहते हैं।
राज्यपाल ने किया ‘विवेकानंद ज्ञानवृक्ष छात्रवृति’ योजना का शुभारंभ
आपदा के बाद से केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल अजय कोठियाल टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। हालाँकि अभी उन्होंने किसी पार्टी का नाम उजागर नहीं किया है जिससे वो लोकसभा चुनाव में उतरेंगे लेकिन यह तय है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को सेना में भर्ती के लिए तैयार करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि युवा सेना से जुड़ना चाहते हैं और जब सेना की भर्ती होती है तो वे बिना तैयारी के भर्ती में भाग लेते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए यूथ फाउंडेशन भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देता है। उसके बाद पूरी तैयारी के साथ युवा भर्ती में भाग लेते हैं और सफल होते हैं। ')}