प्रदेश में अक्तूबर माह में आई आपदा को देखते हुए उत्तराखण्ड के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। यह जानकारी उत्तराखण्ड आईएएस एसोसिएशन द्वारा दी गई है।
बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राज्य में अक्तूबर माह में आयी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने माह अक्टूबर, 2021 का वेतन जमा करने के लिए अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।