मुख्यमंत्री सपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरे के लिए डेट फिक्स हो गयी है। प्रधानमंत्री मोदी 27 दिसम्बर को परेड ग्राउंड में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे उनकी यह यात्रा विधान सभा की आचार संहिता से ठीक पहले है। उनकी यात्रा को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर पुलिस और ख़ुफ़िया तंत्र भी सक्रीय हो गए है। प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट जी ने कहा कि यात्रा को लेकर पदाधिकारियों का जिम्मेदारियां सोंपी जा रही हैं।
27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी चार धाम यात्रा के लिए आल वेदर रोड का भी शिलान्यास करेंगे। आपको बता दें कि आल वेदर रोड के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चूका है और 2021 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उसके बाद चार धाम यात्रा मार्ग साल भर खुला रहेगा इस योजना के लिए सरकार 13 हज़ार करोड़ खर्च करेगी।
यह भी पढ़ें –उत्तराखंड की विकास यात्रा को मोदी जी ने दी शुरूहात। 3000 करोड़ की पहली किस्त हुई जारी
यह भी जानिये-जिओ का 4G फ़ोन हुआ लांच कॉल इंटरनेट और कीमत सब फ्री ')}