कल ही JIO ने आधिकारिक घोषणा की थी वो अपने ग्राहकों के लिए फ्री फ़ोन लांच कर रहे हैं, हालांकि सिक्योरिटी के रूप में 1,500 रुपये जमा होंगे जिन्हें 3 साल बाद फोन को वापस करके लिया जा सकता है। वहीं अब रिलायंस ने अपने जियो फोन की प्री-बुकिंग के लिए यूजर्स से डिटेल लेना शुरू कर दिया है।
जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर जाकर एप्लिकेशन दिया जा सकता है। एप्लिकेशन में नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मांगी जा रही है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन आएगा। जिसमे लिखा हुआ आएगा कि जियो की सेवाओं में इंटरेस्ट लेने के लिए शुक्रिया। हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे, कृपया 4जी मोबाइल, आधार कार्ड तैयार रखें और वेलकम ऑफर कोड के लिए माय जियो ऐप डाउनलोड करें। मैसेज देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी सिम के लिए रजिस्ट्रेशन ले रही है, इस बारे में जल्द ही और भी बातें साफ़ होकर सामने आनी वाली हैं।
आप भी यहाँ क्लीक करके रजिट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें– कब, कहां, कैसे मिलेगा jio का फ्री फोन ?
JioPhone के फीचर :-
जियो फोन में 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले, सिंगल सिम सपोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्च लाइट, FM रेडियो, पैनिक बटन और 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। एक कैमरा, 4GB स्टोरेज और 512MB रैम दिया जाएगा। फोन में आपको अल्फान्यूमेरिकल की-पैड मिलता है।
JioPhone के प्लान्स :-
इस फोन के साथ 153 रुपये का ऑफर पेश किया गया है जिसके तहत ग्राहकों को एक महीने तक अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और मैसेज मिलेंगे। प्रतिदिन हाईस्पीड डाटा यूज की सीमा 500 एमबी होगी। इसके बाद स्पीड 128kbps हो जाएगी। इस 153 रुपये में जियो ऐप का एक्सेस भी मिलेगा।
यह भी जाने- जिओ का 4G फ़ोन हुआ लांच कॉल इंटरनेट और कीमत सब फ्री
')}