दशोली ब्लॉक निवासी एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई और करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला।
दरअसल, दशोली ब्लॉक के स्यूंण गांव में खेतों में हरी घास लेने गई महेंद्र सिंह राणा की पत्नी धनेश्वरी देवी पर घात लगाकर बैठे भालू ने हमला कर लिया। भालू ने धनेश्वरी पर कई वार किये, इसके बाद बुरी तरह घायल धनेश्वरी गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। धनेश्वरी के साथ अन्य महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गांव पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, भालू के हमले के बाद आस-पास के गावों में दहशत का माहौल है। चमोली जिले में भालू के हमले हमेशा होते रहते हैं।
')}