फेमिना मिस इंडिया में टॉप 5 में रही लैंसडौन की बाला अनुकृति गुसाईं का शुक्रवार को कोटद्वार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कोटद्वार में मिस इंडिया ग्रेंड इंटरनेशनल ने बलूनी पब्लिक स्कूल से लेकर आडिटोरियम तक रोड शो कर जनता का अभिवादन किया।
यहां राजकीय आडिटोरियम में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अनुकृति ने बताया कि उसे मिस इंडिया ग्रेंड इंटरनेशनल-2017 टाइटल से नवाजा गया है। आगामी अक्तूबर माह में वियतनाम में होने वाली मिस ग्रेंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता-2017 में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह भी पढ़ें-केन्द्र करेगा उत्तराखंड पर धन की बरसात कर्ज से मुक्त होगा उत्तराखंड
इस प्रतियोगिता में विश्व के 140 देशों की सुदंरिया हिस्सा लेगी। अपने स्वागत से गदगद अनुकृति ने कहा कि उसे उत्तराखंडी होने पर गर्व है। उत्तराखंड की संस्कृति और गौरव को वह विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए भरसक प्रयास करेंगी। इस मौके पर अनुकृति ने गढ़वाली और कुमाऊंनी गीत गाकर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व अनुकृति गुसाईं का कोटद्वार में स्कूली बच्चों, विभिन्न संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। गढ़वाल सभा की ओर से पारंपरिक वाद्य यंत्रों से अनुकृति का स्वागत किया गया।
')}